Maharajganj News : समाधान दिवस में छलका दर्द! मुआवजा न मिलने पर किसान की फरियाद, डीएम के सामने फूट-फूटकर रोई बीएलओ

06 Jan 2026 08:39:29

नौतनवा।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस उस समय भावुक और चौंकाने वाला बन गया जब गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से जुड़ा मुआवजा विवाद और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप सीधे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने आ गए।

साहब! गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में अधिग्रहित हुई मेरी भूमि का मुआवजा पाने के लिए पिछले करीब एक साल से एसएलओ ऑफिस दौड़ रहा हूं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। यह कहना था नगर के सिद्धार्थनगर वार्ड निवासी वीरेंद्र कुमार का। वह सोमवार को नौतनवा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संतोष कुमार शर्मा एवं एसपी सोमेंद्र मीणा के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : आरटीआई में खुली पंचायत की परतें! प्रधान पर लाखों के गबन और अपनों को फायदा पहुंचाने के गंभीर आरोप

पीड़ित ने कहा कि सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी उनको मिलने वाले मुआवजे का लाभ सहखातेदार को दे दिया गया और अब जानबूझकर दौड़ाया जा रहा है। वहीं तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा विषखोप की बीएलओ बुद्धेश्वरी सोमवार को प्रधान की प्रताड़ना से आहत होकर डीएम संतोष कुमार शर्मा के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं। जिससे तहसील सभागार में बैठे सभी अधिकारी स्तब्ध रह गए।

बीएलओ बुद्धेश्वरी चौरसिया का आरोप था ग्राम प्रधान अपने विपक्षियों का नाम मतदाता सूची से काटने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे। डीएम ने परसामलिक पुलिस को तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान कुल 117 मामले आए, जिनमें से 23 का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने मातहतों को मामलों का निस्तारण करने, एसआईआर को निष्पक्ष पूर्ण कराने, रैन बसेरा सुसज्जित कर अलाव एवं पेयजल की व्यवस्था कराने तथा बाल विवाह पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देशों के अनुपालन में जरा भी लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।


Powered By Sangraha 9.0