परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरपाती टोला सेमरहना में रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नजीबुन निशा ने आरोप लगाया है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे उनका बेटा इरफान श्यामदेउरवा से बाइक से घर लौट रहा था। आरोप है कि उसी टोले के आजाद ने घर के सामने बाइक रोककर गाली-गलौज की और चाबी निकाल ली। इसके बाद आजाद, गोलू, असलम, मंगरु, साबरुननिशा, काजल और साबरा ने ईंट, डंडा व लात-घूंसों से हमला कर दिया।
बीच-बचाव में आए कमरुद्दीन, साजिया खातून और झिनकान को भी पीटा। दूसरे पक्ष की ओर से साबरुन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर कमरुद्दीन, रियाजुद्दीन, कलामुद्दीन और इरफान ने मोबाइल फोन पर बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा और लात-घूंसों से मंगरु, साबरुन, गोलू और साबरा खातून की पिटाई की।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करजांच की जा रही है।