Maharajganj News : स्कूल की रसोई पर हाथ साफ! चोरी के मामले में एक हिरासत में, सामान भी बरामद

    08-Jan-2026
Total Views |

लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम में दो जनवरी की रात में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। उसके निशानदेही पर चोरी के समान भी पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह को सूचना दी कि स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक मिथिलेश एवं शिक्षिका करिश्मा श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं, जहां देखा गया कि रसोईघर से चूल्हा, भगौना, छाली, कुकर, बड़ा हंडा सहित तमाम बर्तन गायब थे।


बुधवार को मोहनापुर से रामप्रताप चौधरी निवासी ग्राम जंगल हथियागढ़ को पुलिस से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो चोरी का सारा समान उसके निशानदेही पर मिल गए। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विद्यालय के सामग्री को विभिन्न स्थानों से बरामद भी कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष पुरंदरपुर मनोज राय ने बताया कि विद्यालय में हुए चोरी के मामले में एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।