Maharajganj News : पीएम आवास में बड़ा खेल उजागर! अपात्रों को मिला लाभ, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

08 Jan 2026 11:17:42

महराजगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अपात्रों को लाभ दिए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। मिठौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत हरखोड़ा में सामने आए आवास प्रकरण में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया की ओर से की गई है। इससे पहले इसी प्रकरण में ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज किए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, हरखोड़ा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत नौ आवासों की जांच कराई गई थी। जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच आख्या में पाया गया कि योजना के तहत चयनित चार लाभार्थी सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमन अपात्र थे। इन सभी लाभार्थियों के पास पहले से पक्के मकान उपलब्ध थे, इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव की आहट! शहर से गांव की ओर लौटा वोटर, 1.30 लाख मतदाताओं ने बदला पता

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, अपात्र पाए गए इन चारों लाभार्थियों को योजना के तहत तीन किस्तों में प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई। इस प्रकार कुल 4.80 लाख रुपये का सरकारी धन गलत तरीके से वितरित हुआ। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि लाभार्थियों के चयन में शासन द्वारा निर्धारित मानकों और दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई। साथ ही योजना के क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण में ग्राम विकास अधिकारी स्तर पर गंभीर लापरवाही बरती गई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें सिसवा विकास खंड कार्यालय से संबद्ध किया गया है।


Powered By Sangraha 9.0