Maharajganj News : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव, अब CHC पर दिखेंगे बड़े डॉक्टर !

    08-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज।
जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राहत की खबर सामने आयी है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सीधे वरिष्ठ अधिकारियों की सेवाएं मिलेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (अपर सीएमओ) और डिप्टी सीएमओ भी सीएचसी की ओपीडी में दो घंटे तक बैठकर मरीजों का इलाज करते नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 12 ब्लॉक स्तर पर स्थित हैं। इन केंद्रों पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सीमित संसाधन और चिकित्सकों की कमी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों पर काम का दबाव अधिक रहता है। इसका सीधा असर मरीजों की सुविधाओं और इलाज की गुणवत्ता पर पड़ता था।


स्वास्थ्य विभाग की नई व्यवस्था के तहत सीएमओ, अपर सीएमओ और डिप्टी सीएमओ को निर्धारित रोस्टर के अनुसार सप्ताह में तीन दिन किसी न किसी सीएचसी पर ओपीडी करनी होगी। वे प्रतिदिन कम से कम दो घंटे तक ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखेंगे। वरिष्ठ अधिकारी अपने ओपीडी कार्य का पूरा विवरण ओपीडी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसमें प्रतिदिन देखे गए मरीजों की संख्या, रोग का संक्षिप्त विवरण और दी गई सलाह या उपचार का उल्लेख अनिवार्य होगा।

अगले माह से सीएचसी पर वरिष्ठ अधिकारी ओपीडी करेंगे। यह व्यवस्था केवल कागजी नहीं रहेगी, बल्कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। यदि किसी अधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार ओपीडी नहीं की जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।