Maharajganj News : एक साल भी नहीं टिकी सड़क! मनरेगा सीसी रोड की पोल खुली, भुगतान रोकने की चेतावनी

    08-Jan-2026
Total Views |

परतावल। ब्लॉक के ग्राम सभा कुसुम्हा में मनरेगा के तहत कराए गए सीसी रोड निर्माण में अनियमितता की जांच के लिए बुधवार को टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सीसी रोड की हालत देख नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही चेताया कि मरम्मत न कराए जाने पर कार्य का भुगतान रोक दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम सभा कुसुम्हा में प्राथमिक विद्यालय से गोधन के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। इस निर्माण कार्य में करीब चार लाख रुपये सामग्री मद में और लगभग एक लाख रुपये मजदूरी मद में खर्च दिखाया गया है। कार्य का एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) भी हो चुका है, हालांकि अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।


आरोप है कि घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी कर निर्माण कराया गया। इस कारण एक वर्ष पूरा होने से पहले ही सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क की सतह उखड़ चुकी है, गिट्टियां बाहर निकल आई हैं और कई स्थानों पर किनारे की दीवार भी गिर गई है।

शिकायत के आधार पर खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को ब्लॉक के तकनीकी सहायक अजय कुमार, निहाल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव व एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार गौतम मौके पर जाकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई।