
Bollywood News : बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से हर तरफ इस फिल्म को लेकर चर्चा है और जब से धमाकेदार गाने 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ तब से सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ जहाँ इस गाने की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ वरुण धवन अपने अभिनय को लेकर बुरी तरह से ट्रोल किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म आर्मी ऑफिसर बने वरुण धवन जब संदेशे आते हैं गाने में दिखते हैं तो लोगों का मानना है कि फौजी वाली उनमें किसी तरह की कोई फीलिंग्स नहीं आ रही है। लोगों का मानना है कि वो अपने कॉमेडी और रोमांस वाली फिल्मों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में अब फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को तड़कता भड़कता जवाब दिया है। निधि दत्ता ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए राष्ट्रविरोधी तक करार दे दिया है।
निधि दत्ता ने दिया ये जवाब बॉर्डर 2 का टीजर देखकर लोगों ने कहा था कि वरुण धवन 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'जुडवां-2' से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और फौजी वाला कोई अंदाज उनमें नजर नहीं आता है।
एक्टिंग पर सवाल खड़ हुए तो निधि दत्ता ने कहा, "राष्ट्रविरोधी लोगों को बधाई है सभी को, जो कि एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म को गिराने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं। यह आपकी फिल्म है, भारत! मैं आशा करती हूं ऐसे लोगों को भारत के लोग ढूंढ लेंगे और शर्मिंदा करेंगे।''
इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आ रहे हैं जो कि फिल्म को चार चांद लगाने के लिए काफी हैं। सनी देओल पहली बॉर्डर का भी हिस्सा थे और इस फिल्म में साफ नजर आ रहा है कि उनकी उम्र अब ढल रही है।