Maharajganj News : कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया? ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, घर बैठे ऐसे करें जांच

09 Jan 2026 11:39:05

महराजगंज। महराजगंज में एसआईआर की प्रक्रिया के अंतर्गत ड्राफ्ट सूची छह जनवरी को प्रकाशित कर दी गयी है। मतदाता अब घर बैठे जान सकते हैं कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों का नाम छह जनवरी को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में है या नहीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के वेब पोर्टल पर यह सूची देखी जा सकती है।

एडीएम डाॅ. प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन 2026) पॉप-अप विंडो दिखता है। यहां सर्च योर नेम ईपीआईसी नंबर इन ड्राफ्ट इनरोल एसआईआर 2026 पर क्लिक करना होगा। खुलने वाले पेज पर ईपीआईसी नंबर भरकर, कैप्चा फीडकर अपना नाम सर्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अब महराजगंज से ही होगी IGNOU की पढ़ाई! पीजी कॉलेज में खुला नया केंद्र, इन कोर्सों को मिली मंजूरी

यदि नाम सूची में होगा तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र और मतदाता सूची में क्रमांक दिखाई देगा। यदि नाम नहीं है तो नो रिजल्ट फाउंड आएगा। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता समय रहते अपना नाम अवश्य जांच लें। नाम छूटा हो या विवरण त्रुटि हो तो संबंधित बीएलओ, तहसील कार्यालय या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं।

नाम बढ़वाने के लिए मौका
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआाईआर) के बाद जिले के विधानसभाओं की अनंतिम सूची जारी हो चुकी है। जिनका मेल 2003 की मतदाता सूची से नहीं हुआ वह नाम विलोपित हुए हैं।

जिनके नाम सूची से कट गए है या गणना फॉर्म जमा नहीं कर पाएं हैं। वह फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। संशोधन के लिए फॉर्म-7 और नाम हटाने के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। छह फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित है।


Powered By Sangraha 9.0