Maharajganj News : कर्फ्यू तो हटा, लेकिन मुसीबत बरकरार! सोनौली बॉर्डर पर 6 किमी लंबा जाम, फंसे हैं सैकड़ों ट्रक

09 Jan 2026 11:54:14

सोनौली। नेपाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाया कर्फ्यू तो हट गया है लेकिन दो दिनों से नेपाल में जाने वाली गाड़ियों के रोके जाने के बाद सोनौली सीमा पर अभी भी छह किलोमीटर का जाम लग गया है। चार दिन पहले से फंसे ट्रक चालक अभी भी दुश्वारियों से जूझ रहे हैं।

हालांकि स्थानीय पुलिस सतर्क है। भन्सार परिसर के गेट पर ट्रकों की एंट्री में परेशानी हो रही है। पूरे दिन में 400 गाड़ियां नेपाल भन्सार में एंट्री नहीं कर पा रही हैं। मंगलवार को 396 गाड़ी, बुधवार को 334 और गुरुवार को करीब 350 गाड़ियां नेपाल में प्रवेश की थीं। दिन में पर्यटक गाड़ियों के कारण सोनौली बॉर्डर पर नेपाल में भारतीय ट्रकों की इंट्री की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है।

यह भी पढ़ें : कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया? ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, घर बैठे ऐसे करें जांच

सीमा से ही एक लेन पूरी तरह से जाम है। जाम के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। भारत से नेपाल आयात के लिए जरूरी सामान ले जाने वाले सैकड़ों ट्रक बीते शुक्रवार से फंस गए और आने वाले वाहनों को नेपाल जाने में चार से पांच दिन लग जा रहे हैं।

जाम के कारण आम आदमी के साथ ही वाहन चालकों की भी दिक्कत बढ़ रही है। सीमा पर नेपाल की घटना को लेकर पुलिस अलर्ट है। नेपाल से आने और जाने वाले वाहनों यात्रियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है। ताकि हालात फिर से न बिगड़ने पाएं। वहीं नेपाल के कारोबारियों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ गया है। क्योंकि देर होने पर उनको अतिरिक्त किराया भरना पड़ रहा है।

भंसार पर अचानक अधिक गाड़ियों का दबाव बढ़ने के कारण पास होने में समस्या हो रही है। सोनौली कोतवाल महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल भन्सार के अधिकारियों को मालवाहक ट्रक के सम्बंध में जानकारी दी गई है।


Powered By Sangraha 9.0