महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड के जरिये विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन किया जाएगा। इसके मद्देनजर जनवरी में सभी माध्यमिक स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर तैयारी में कमी है तो उसे ठीक कराया जाएगा। 10 से 21 जनवरी प्री बोर्ड परीक्षा होनी है।
जनपद में संचालित 278 माध्यमिक स्कूलों में 1.17 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 70,707 विद्यार्थी 18 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों को दुरुस्त करने के बीच परीक्षार्थियों को प्री बोर्ड की परीक्षा से गुजरना होगा। मुख्य परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को प्री-बोर्ड की परीक्षा में खुद का मूल्यांकन करने का मौका मिल सकेगा। डीआईओएस ने जनवरी में ही प्रीबोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं।