कोल्हुई तिराहे पर अकेला मिला बच्चा, पुलिस ने ले जाकर परिजनों को सौंपा

कोल्हुई। कोल्हुई कस्बे के मेन तिराहे पर शनिवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। पुलिस की एक टीम ने वहां मौजूद एक बच्चे को अचानक थाने ले जाकर सबको चौंका दिया। आसपास मौजूद लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा कुछ समय से तिराहे पर अकेला घूमता दिख रहा था। पुलिस को किसी स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि एक बच्चा संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले बच्चे से पूछताछ की और फिर उसे साथ लेकर थाने चली गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा नाबालिग है और अपने घर से नाराज होकर बाहर निकल आया था। पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी गई और बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया। थाना पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई बच्चा घर से लापता हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।