महराजगंज। जिला कारागार में जल्द कम्युनिटी हाल का निर्माण कार्य शुरू होगा। शासन ने इसके लिए 124.44 लाख रुपये अवमुक्त किया है। साथ ही यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसने निविदा भी आमंत्रित कर दी है।
जिला कारागार में कोई कार्यक्रम चाहे जागरूकता से संबंधित हो अथवा विधिक साक्षरता से जुड़े आयोजन खुले आसमान के नीचे करना पड़ता था। साथ ही कैदियों से अगर मिलने वाले लोग अधिक संख्या में पहुंच जाते हैं तो उन्हें भी फील्ड अथवा पेड़ के नीचे बैठकर भेंट मुलाकात करना पड़ता है।
कारागार के सभी कैदियों को दिशा निर्देश देने के लिए भी खुले में बुलाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कम्युनिटी हाल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग आठ सौ लोगों के एक साथ बैठने की सुविधा होगी।