महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित मां बनैलिया देवी रोहिन बैराज के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त रिज़ॉर्ट और पर्यटन सूचना केंद्र विकसित किया जाएगा। यह परियोजना 148 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक बैराज के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की जा रही है। डीएम अनुनय झा के निर्देश पर इसके लिए दो हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है।
पर्यटन विभाग इस परियोजना को जमीन पर उतारेगा, जिसमें मनी एक्सचेंज, एटीएम, क्लाक रूम, पार्किंग, पर्यटन कार्यालय जैसी प्रमुख सुविधाएं होंगी। यह केन्द्र भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले पर्यटकों के लिए उपयोगी साबित होगा।
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैराज का उद्घाटन करते हुए इसका नाम मां बनैलिया देवी के नाम पर रखा। यह बैराज नौतनवा और लक्ष्मीपुर क्षेत्र के करीब 7,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई की व्यवस्था करेगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के खुलेंगे द्वार
इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड से सटे इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। रिजॉर्ट और सूचना केंद्र के समीप ही सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य है, जहां जंगल सफारी शुरू हो चुकी है। कुछ दूरी पर बिहार का प्रसिद्ध वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व भी स्थित है।