खुशहालनगर। घुघली थाना क्षेत्र के खानपुर टोला मिश्रौली निवासी 27 वर्षीय राजकुमार की शुक्रवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह गांव में एक मकान की शटरिंग का कार्य कर रहे थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे राजकुमार गांव के ही दयानंद गुप्ता के नए मकान की शटरिंग कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार करंट लगा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग और परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव और जखिरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन मौके पर पहुंचे और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की। राजकुमार की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।