आग की चपेट में आए युवक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में भर्ती

महराजगंज। भगवतनगर परसिया के कुड़ियहवां टोले में सोमवार को एक आवासीय मकान में अचानक आग लगने से दो युवक झुलस गए थे। इनमें से एक युवक ने देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

फरेंदा थाना क्षेत्र के भगवतनगर परसिया टोला कुड़ियहवां निवासी महेंद्र चौधरी के आवासीय मकान में सोमवार को दिन में साढ़े 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। मकान के अंदर रखे पेट्रोल व डीजल के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन टीम ग्रामीणों की मदद से आग काे बुझाने के लिए काफी प्रयास किए। आग बुझाने के चक्कर में रविंद्र निवासी भगवतनगर परसिया व अच्छेलाल निवासी बड़हरा पनियरा सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए थे।
तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज गोरखपुर ले गए। जहां देर रात अच्छेलाल 42 निवासी बड़हरा पनियरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के अनुसार झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज चल रहा है।