महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा खास के आज़ाद नगर टोला में होली के दिन छत की सफाई करने के दौरान मुनीब साहनी के पुत्र अभिराज छत से नीचे गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आयी। परिजन उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक कि मौत अस्पताल पहुँचने के पहले ही हो गयी थी। घटना कि सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया।
परिवार वालों के मुताबिक मुनीब शुक्रवार पूर्वान्ह 11 बजे छत कि सफाई कर रहा था उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मकान के दूसरी तरफ खेत में गिर गया।
इस घटना से परिवार वालों कि खुशियां मातम में बदल गयीं। युवक के तीन छोटे बच्चे हैं। पति कि मौत से पत्नी बिन्द्रावती का रो रोकर बुरा हाल है।