बीमार पत्नी के इलाज के लिए जा रहे युवक से लूट, मारपीट

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतगुर के दादी टोला बाजार रोड पर सोमवार की देर रात एक युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना हुई। पीड़ित युवक अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए ससुराल जा रहा था, तभी छह लोगों ने उसे रोककर हमला कर दिया।

जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहां के भिक्खपुर टोला निवासी नीरज अपनी ससुराल, ग्राम पंचायत सतगुर के जगेसर टोला, जा रहा था। उसके साथ एक मित्र भी था और वे दोनों पत्नी के इलाज के लिए 65 हजार रुपये लेकर निकले थे। रात करीब सात बजे जब वे सतगुर के दादी टोला बाजार रोड पर पहुंचे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर नीरज को घायल कर दिया। जब उसके मित्र ने विरोध किया तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने नीरज से नकदी, मोबाइल और सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।