महराजगंज। भिटौली क्षेत्र के मालती पाण्डेय स्कूल जड़ार में पीएनपी स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित हुई। इसमें महराजगंज जनपद के 30 विद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ई. अभय पाण्डेय ने बताया कि इस स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऑनलाइन परीक्षा से बच्चों में काफी उत्साह दिखा। परीक्षा में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सुमन जो कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय राजमंदिर, द्वितीय स्थान पर अतुल पटेल जो कुमारदास हाईस्कूल,जड़ार एवं तृतीय स्थान पर शिवानी जायसवाल जो मालती पाण्डेय स्कूल जड़ार ने अपनी उपलब्धि प्राप्त की। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रेयांश पाण्डेय विशप एकेडमी महराजगंज, द्वितीय स्थान पर शिवम् गुप्ता मालती पाण्डेय स्कूल जड़ार एवं तृतीय स्थान पर नैंसी द्विवेदी विशप एकेडमी महराजगंज रहीं।