पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 मार्च तक आवेदन

महराजगंज। निदेशालय जनजाति विकास विभाग लखनऊ द्वारा संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) नौतनवां में कक्षा 6, 7 व 8 पर रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रवेश परीक्षा विद्यालय पर कराया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद के अर्ह छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विद्यालय पूर्णतः आवासीय है। जिसमें आवास के साथ भोजन, नाश्ता व कापी, पुस्तकें आदि समस्त वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन पत्र संस्था में किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न में 10 बजे से अपरान्ह में 4 बजे तक निःशुल्क प्राप्त और जमा कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन ही मान्य होगा।

इसके लिए केवल अनुसूचित जनजाति छात्र ही प्रवेश के पात्र होंगे। जिसमें कक्षा 6 में 70 सीटें, कक्षा 7 में 59 सीटें और कक्षा 8 में 46 सीटें रिक्त हैं। प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने 15 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा 27 मार्च को होगी। सफल छात्रों की सूची प्रकाशन व प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2025 से किया जाएगा।