कोल्हुई कस्बे का अमृत मानसरोवर बनेगा पिकनिक स्पॉट

महराजगंज। कोल्हुई कस्बा स्थित अमृत मानसरोवर को पिकनिक स्पॉट बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। डीएम अनुनय झा व सीडीओ अनुराज जैन के निर्देश पर एपीओ अवनीश कुमार शुक्ला ने निरीक्षण कर पिकनिक स्पॉट बनाने के लिए खाका बनाया।
ग्राम प्रधान व सचिव को बताया कि हाइवे से सटे इंट्री गेट का निर्माण कराया जाए। तालाब के चहारदिवारी का अच्छे से रंगाई-पुताई कराई जाए और तालाब की सीढ़ियों को विभिन्न रंगों में रंगाया जाए।
बच्चों के खेलने के लिए झूले और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए छायादार पौध और फूल लगाए जाएं। इस तरह सरोवर को पिकनिक स्पॉट बनाने के लिए और भी जो जरूरी संसाधन हो विकसित कर 15 दिन में परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति, सचिव धर्मेंद्र तिवारी, पंचायत मित्र व ग्रामीण मौजूद रहे।