गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, मौत

महराजगंज। जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर सिवान में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गेहूं की कटाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला की कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सड़कहवा निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मी देवी गेहूं के कटान के दौरान खेत में मौजूद थीं। वे कंबाइन मशीन से गिरते हुए गेहूं के बालों को इकट्ठा कर रही थीं, तभी अचानक चालक ने गाड़ी को पीछे किया, जिससे लक्ष्मी देवी मशीन के चपेट में आ गईं। हादसा इतना भयानक था कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के तुरंत बाद, परिजनों ने लक्ष्मी देवी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या फिर कोई अन्य कारण था।

मृतका लक्ष्मी देवी परिषदीय विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत थीं। उनका परिवार इस घटना से सदमे में है और गांव में मातम पसरा हुआ है।