Maharajganj News: डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोकने की दिशा में एक पहल

महराजगंज। आजकल साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं काफी हो रही हैं। नौतनवा स्थित राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज एवं राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में पुलिस द्वारा साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इसे हम जागरूक होकर ही रोक सकते हैं।

सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग काफी सावधानी के साथ करें और सीमित समय तक इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी ना दें। मोबाइल पर धमकी आने वाले कॉल किसी भी विभाग से जुड़े नहीं हो सकते हैं। व्हाट्सएप कॉल या अन्य कॉल के जरिए खाते से पैसा ट्रांसफर किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर बिल्कुल ना करें। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला होने पर सरकारी संस्थान फोन पर जानकारी नहीं देती है। जागरूक रहकर हम सब साइबर फ्रॉड में जुड़े अपराधों से बच सकते हैं।

साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीकों से झांसा देकर उनका धन हड़प ले रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जागरूक रहकर ही हम बच सकते हैं। साइबर अपराधी डर दिखाकर या झूठे वादे करके लोगों से उनके बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेते हैं। फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर शोभाराम साहू ने विद्यार्थियों से कहा कि सतर्क रह कर ही सुरक्षित रहा जा सकता है। कार्यक्रम में साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव, उपनिरीक्षक अनामिका चौहान, श्रृंजय यादव, पीयूष तिवारी, सत्येंद्र मल्ल, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहम्मद मुस्तफा, विमल यादव, परवेज अहमद, सुशील यादव, महेंद्र कुमार, अंगद यादव, राजेश यादव, सतीश यादव, राबिया खातून, निर्मला, प्रियंका, प्रीति मोदनवाल, शिल्पी अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।