सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को ई-रिक्शा ने कुचला, मौके पर मौत

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। अपने घर के सामने सड़क पार कर रही पांच साल की मासूम बच्ची गिट्टी और सीमेंट से लदे ई-रिक्शा की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। हादसे के बाद चालक ई रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मधुबनी गांव निवासी कन्हैया की पांच वर्षीय पुत्री पायल भारती घर के सामने से गुजर रही सड़क को पार कर रही थी। उसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति अपने ई रिक्शा पर गिट्टी व सीमेंट लादकर सोनवल की तरफ जा रहा था। यह मासूम बच्ची इसी लोडेड ई रिक्शा की चपेट में आ गई। ई रिक्शा से कुचलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोग मौके पर जुटते तब तक ई रिक्शा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। लोग उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश शुरू किए, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घर के सामने हुए हादसे में बेटी की मौत देख उसकी मां मीना बेसुध हो गई। रह-रहकर वह अचेत हो जा रही थी। उसके चीत्कार से हर किसी का कलेजा दहल जा रहा था।

मृतका पायल दो बहनों में बड़ी थी। छोटी बहन सुंदरी करीब दो वर्ष की है। मृतका की दादी का देहांत करीब एक माह पहले हुआ था। अभी परिवार के लोग बुजुर्ग महिला की मौत के गम में ही थे कि पायल की मौत ने घर में कोहराम मचा दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ई रिक्शा कब्जे में है, जबकि उसका चालक फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।