महराजगंज। परतावल क्षेत्र के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन शादी के महज एक सप्ताह बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। इस घटना से ससुराल वाले और स्थानीय लोग हैरान रह गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक युवक की शादी 11 मार्च को धूमधाम से कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के अगले दिन वह ससुराल आई और सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुल्हन नहर की ओर टहलने की बात कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।
परिवारवालों के अनुसार, नहर पटरी पर पहले से ही एक युवक बाइक लेकर खड़ा था, जिसके साथ दुल्हन फरार हो गई। जब घर की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह गहने और नकदी भी साथ ले गई है। परिजनों ने तुरंत उसे फोन किया, लेकिन उसका नंबर बंद था। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दुल्हन का पता लगाया जाएगा।