अन्त्योदय कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा चीनी का तोहफा

महराजगंज। होली से पहले अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी का तोहफा मिला है। अन्त्योदय कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न के साथ समूल्य चीनी भी दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पहले की तरह केवल निशुल्क खाद्यान्न ही दिया जाएगा। डीएसओ एपी सिंह ने 11 मार्च से 25 मार्च के बीच नियमानुसार वितरण करने का निर्देश दिया है।

कोरोना काल से पात्र गृहस्थी कार्डधारकों व अन्त्योदय कार्डधारकों को हर माह निशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसमें मौजूदा समय में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को गेहूं दो किलो और चावल तीन किलो प्रति यूनिट की दर से निशुल्क दिया जाता है। वहीं अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल दिया निशुल्क जाता है। हर माह एक एक किलो की दर से हर तीन माह पर प्रति राशन कार्ड तीन तीन किलो चीनी दिया जाता है। इधर होली से पहले तीन माह का एक साथ चीनी दिया जाएगा।

जिसमें जनवरी, फरवरी और मार्च माह का तीन किलो चीनी जोड़कर एक साथ दिया जाएगा। इसमें अन्त्योदय कार्डधारक को चीनी का मूल्य चुकाना होगा। इसमें प्रति किलो 18 रूपये की दर से तीन किलो का चीनी मूल्य 36 रूपये जमा करना होगा। मोबाइल ओटीपी से 25 मार्च तक वितरण किया जाएगा।