भैरहवा में सशस्त्र प्रहरी बल ने तस्करी की चॉकलेट और चीनी बरामद की

महराजगंज। भैरहवा के सुंडी क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही चॉकलेट और चीनी के 11 बोरे मजगावां में सशस्त्र प्रहरी बल ने अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं। इसकी कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। मजगांवा क्षेत्र के सशस्त्र प्रहरी बल के इंस्पेक्टर हरि ढकाल ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के पगडंडी के रास्ते अलग-अलग जगहों से लाए गए तस्करी के इस माल को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर टीम ने जब्त किया है।

माल को अग्रिम कार्रवाई के लिए भैरहवा कस्टम कार्यालय भेज दिया गया है।