महराजगंज। फरेंदा नगर पंचायत में सोमवार को नव निर्मित दुकानों की सार्वजनिक नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नगर पंचायत ने इन दुकानों को 20 वर्षों की अवधि के लिए आवंटित किया है।
यह नीलामी फरेंदा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार भारती तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल की देखरेख में पारदर्शी तरीके से पूरी कराई गई।
नीलामी में स्थानीय व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुकान नंबर 1 के लिए किशन वर्मा ने सबसे ऊंची 20 लाख रुपये की बोली लगाकर उसे अपने नाम किया।
नगर पंचायत को नीलामी से प्राप्त राजस्व का उपयोग क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जाएगा। वहीं, नई दुकानों से स्थानीय व्यापारियों को अपने व्यवसाय को स्थापित करने का बेहतर अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
व्यापारियों ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे दुकानदारों के लिए यह पहल फायदेमंद साबित होगी, जिससे वे आसानी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे।