सावधान ! बिजली का बिल नहीं चुकाया तो होगी एफआईआर

महराजगंज। बिजली बिल न भरने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता बिना बकाया चुकाए बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया, तो विभाग उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। इसी के तहत बिजली विभाग ने बकाएदारों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 17 से 31 मार्च तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 4,76,909 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें से 2,36,230 उपभोक्ताओं पर कुल 537 करोड़ रुपये का बकाया है। विद्युत विभाग ने 5,000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, जिले में 286 ऐसे फीडर भी चिन्हित किए गए हैं। जहां पर अत्यधिक लाइन लॉस हो रहा है। इसमें से पहले चरण में 40 फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।

इन इलाकों में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान यदि किसी उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल के कारण काट दिया गया है और वह बिना भुगतान किए अवैध रुप से बिजली का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है।