अड्डा बाजार। जेएनएम की एक छात्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड के महुआरी और नईकोट रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात को 20 वर्षीय छात्रा किरन सहानी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। दुर्ग एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूचना पर नौतनवा थाने की संपतिहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मूल रूप से रुद्रपुर करैला गांव की रहने वाली किरन सहानी महराजगंज में रहकर जेएनएम (नर्सिंग) का कोर्स कर रही थी और अंतिम वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार को उसने परिजनों को घर लौटने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद उसका संपर्क नहीं हो सका। रात 12:10 बजे के आसपास दुर्ग एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रैक पर शव होने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किया, जिससे उसकी पहचान की गई। शव के पास ईयरफोन भी बिखरे हुए थे। युवती का एक पैर कटा हुआ था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
किरन के पिता राजेश सहानी और भाई दिव्याल सहानी मुंबई में नौकरी करते हैं, जबकि घर पर मां, 14 वर्षीय भाई शिवा और 6 वर्षीय बहन शिवांगी हैं। बेटी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। गांव में मातम का माहौल है, और परिजन मुंबई से लौट रहे हैं।
सूचना से पहले गुजरी ट्रेनें:
शुक्रवार शाम को गोरखपुर से नौतनवा जा रही डेमो ट्रेन (75115) 7:35 बजे उस ट्रैक से गुजरी थी, और उसके बाद रात 9:46 पर एक्सप्रेस ट्रेन (18205) निकली, जिसके लोको पायलट ने शव की जानकारी पुलिस को दी।