बोर्ड परीक्षा में महराजगंज के मेधावियों का जलवा, प्रदेश टॉप10 में बनाई जगह

महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में महराजगंज के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। इंटरमीडिएट में अभिषेक मद्धेशिया ने प्रदेश में सातवां स्थान, जबकि हाईस्कूल में दीपशिखा और अनुपमा सिंह ने आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

शुक्रवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पिछले वर्ष सिर्फ इंटरमीडिएट से एक छात्र ही प्रदेश स्तर पर आया था, लेकिन इस बार हाईस्कूल और इंटर दोनों में छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया।

रामहर्ष इंटर कॉलेज, निचलौल के अभिषेक मद्धेशिया ने इंटर में 95.60% अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

दल सिंगार इंटर कॉलेज, रतनपुरवा मंसूरगंज की दीपशिखा और श्रीमती कौशल्या देवी इंटर कॉलेज, चौमुखा जखीरा की अनुपमा सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां रैंक हासिल किया। पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, महराजगंज की तन्नू वर्मा ने हाईस्कूल में 93.83% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनीं। इंटरमीडिएट में खुशी वर्मा ने 94.60% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आसमीन खातून ने 93.3% अंकों के साथ जिले में पांचवां स्थान हासिल किया।

सिसवा आरपीआईसी की छात्रा पूजा वर्मा ने इंटरमीडिएट में 94% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि संस्थान ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं दीं।