
सिसवा बाजार। कोठीभार थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के सोहसा टोला निवासी तीन वर्षीय बालक अंकुश साहनी शनिवार की सुबह खेलते समय गंडक नहर में गिरा गया था। 36 घंटे बीतने के बाद भी स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को भी कोई सफलता नहीं मिल सकी।
ग्रामसभा कोल्हुआ के सोहसा टोला के समीप गंडक नहर में किनारे अंकुश अपने भाई सूर्या और बहन सलोनी के साथ नहर के किनारे खेलते समय अचानक नहर में गिर गया। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर बंद करवाकर चारों तरफ जाल डलवाया और गोताखोरों की मदद ली।
शनिवार को सांय एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं पर रात होने कारण दूसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया, पर 36 घंटे बीतने के बाद भी मासूम का पता नहीं चल सका।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह के अनुसार, गंडक नहर की पानी बंदकर मछुआरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से बच्चे तलाश करने का प्रयास किया गया है,पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।