महराजगंज। नगर विकास को नई गति देने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है। करीब तीन करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, जिससे शहर के कई विकास कार्यों में तेजी आएगी और नए कार्यों का शुभारंभ होगा।
शिवनगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास शेड्स का निर्माण, वाटर कियोस्क की स्थापना और पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। शेड्स के लिए 18.40 लाख रुपये, स्वच्छ जल के लिए वाटर कियोस्क पर 5.90 लाख और लाइटिंग कार्यों पर 12.86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
सड़कों के विकास पर भी खासा ध्यान दिया जाएगा। सीसी रोड निर्माण के लिए 13.81 लाख और इंटरलॉकिंग सड़कों के लिए 25.49 लाख रुपये आवंटित हुए हैं।
शहरवासियों को जल्द ही नगर पालिका द्वारा एक आधुनिक मैरिज हॉल की सौगात मिलेगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बहुमंजिला विवाह भवन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें विवाह मंडप, जयमाला स्टेज, चार अटैच बाथरूम वाले कमरे, भोजन के लिए दो बड़े हॉल और विश्राम के लिए ऊपरी तल पर सुविधा होगी, वहीं बेसमेंट में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चिउरहा क्षेत्र में कान्हा गोशाला के सामने 38 लाख रुपये की लागत से दुकानें भी बनाई जाएंगी और इन्हें कारोबारियों को आवंटित किया जाएगा।
इसके अलावा, नगरवासियों को आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात भी जल्द मिलेगी। सक्सेना नगर में एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस डिजिटल लाइब्रेरी में किताबों के बजाय डिजिटल सामग्री उपलब्ध होगी, जिससे अध्ययन का नया अनुभव मिलेगा।
नगर पालिका की इन योजनाओं से आने वाले दिनों में शहर की तस्वीर पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।