महाविद्यालय में पढ़ने वाली युवती के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज

महराजगंज। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर उसके साथ इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप में आरोपित के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक युवती क्षेत्र के ही एक महाविद्यालय में पढ़ती थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक युवती को बहला-फुसला कर भगा ले गया। उसके साथ उसकी मर्ज़ी के खिलाफ दुष्कर्म किया।

इस मामले में परिजन शिकायत करने पहुंचे तो आरोपित के चाचा ने गाली-गलौज व मारपीट किया। कहा कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनो पति-पत्नी के रूप में रहेंगे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अनुज यादव व उसके चाचा रंजित यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।