जाम से परेशान आम लोग, ठेले और ऑटो रिक्शा वालों की मनमानी

महराजगंज। महराजगंज कस्बे में लोग आये दिन लगने वाले जाम से परेशान हो गए हैं। कस्बे में पुलिस चौकी के आस-पास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। महराजगंज-रायबरेली रोड और महराजगंज-बछरावां रोड पर अव्यवस्थित रूप से खड़े ऑटो रिक्शा और सड़क किनारे लगने वाले ठेले यातायात में बाधा बन रहे हैं।

सोमवार की शाम को स्थिति और भी गंभीर हो गई, जब दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस जाम में बाइक सवार, साइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोग फंस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या नई नहीं है। सड़क के किनारे अनियमित रूप से खड़े ऑटो रिक्शा और ठेले वालों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनती है।

नगर पंचायत समय-समय पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में स्थिति जस की तस हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जाम की वजह से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो और यातायात सुचारु रूप से चल सके।