महराजगंज। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और एसडीएम नवीन कुमार ने 4 मार्च को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली छात्राओं, प्रीति गुप्ता और गायत्री प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की। दोनों अधिकारी बरगदवा विशुनपुर गांव पहुंचे और सरकार की ओर से मृत छात्राओं के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
इस हृदयविदारक घटना में हाई स्कूल परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हादसा उस समय हुआ जब छात्राएं बोलेरो में सवार होकर परीक्षा केंद्र जा रही थीं। धानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।
इस मौके पर तहसीलदार करन सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्रा, त्रिलोकी जायसवाल, राजेंद्र चौधरी, राकेश पांडेय, ग्राम प्रधान अमन शुक्ला (राजधानी), ग्राम प्रधान रब्बीस, भगवान दास, मनीष सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।