महराजगंज के दो संस्कृत विद्यालयों में होगा निर्माण कार्य, 49 लाख होंगे खर्च

महराजगंज। जिले के दो प्रमुख संस्कृत विद्यालयों—लुंबिनी संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, फरेंदा और बद्रीदास संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैंचा—में भवन, कक्षाएं और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 49 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।

इन विद्यालयों में अब तक बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई थी, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जर्जर भवन, शौचालयों की अनुपलब्धता और पेयजल जैसी समस्याएं छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रही थीं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छात्रों को बेहतर सुविधाओं और आधुनिक शिक्षण माहौल का लाभ मिलेगा।

इन विद्यालयों का निरीक्षण तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा किया गया था, जिसके बाद निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।