कमरे में पंखे से लटकता मिला किशोरी का शव

चौक बाजार। मंगलवार को क्षेत्र के मधुबनी गांव में एक किशोरी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। किसी ने इसकी सूचना चौक पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मधुबनी गांव अपने नाना के घर रहने वाले मांडवी (14) की कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। उसकी मां शैलजा भी अपने बच्चों के साथ पिता खदेरू के घर रहती है। मंगलवार को वहीं किसी रिश्तेदार के घर चल गई थी। उसका बेटा हिमांशु (12) घर पर था। वह बाहर खेलने चला गया। वह खेलकर घर पहुंचा तो उसकी बहन मांडवी कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। उसने आसपास के लोगों सूचना दी। मांडवी को जिंदा समझ इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।