वाहन के नवीनीकरण में देरी आपकी जेब पर पड़ेगी भारी

महराजगंज। अगर आपने अभी तक अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं कराया है तो करवा लीजिये। वाहन रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण में देरी भारी पड़ने वाली है। नए सत्र में वाहन पंजीकरण का नवीनीकरण महंगा होने जा रहा है। विभाग ने नवीनीकरण में देरी पर निर्धारित शुल्क में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

इसको मंजूरी मिलते ही 50 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क बढ़ जाएगा। साथ ही चार पहिया में विलंब पर 1000 की जगह दोगुना होगा। यह प्रक्रिया व्यावसायिक वाहनों के साथ निजी वाहनों के लिए भी प्रभावी किया जाएगा।

संभागीय निरीक्षक परिवहन आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि 15 वर्ष पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाने के लिए प्रस्ताव विभाग ने शासन को दिया है, मंजूरी मिलनी बाकी है।

प्रदूषण का खतरा पुराने वाहनों से अधिक होता है, जिसके कारण शुल्क बढ़ाने कर इन्हें कम करने की योजना है।
15 साल से अधिक पुराने कॉमर्शियल वाहन उपयुक्तता प्रमाणपत्र प्रदान करने या नवीनीकरण 1000 की जगह 1500 रुपये, मोटर वाहन 7500 की जगह 10 हजार और मालवाहक 12500 की जगह 15 हजार रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है।
पंजीकरण शुल्क बढ़ने से पुराने वाहनों का संचालन रुकेगा और एनजीटी के दिशा निर्देशों का अनुपालन और प्रभावी हो सकेगा।