कब्रिस्तान तक पक्की सड़क की मांग, मदरसा प्रबंधक ने सौंपा ज्ञापन

महराजगंज। मदरसा रिजविया अहले सुन्नत चौक के प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी और अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश को एक ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर दो, राजाजी पुरम स्थित कब्रिस्तान तक सीसी रोड निर्माण की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समुदाय के अंतिम संस्कार के लिए जाने वाला यह रास्ता अभी कच्चा है, जो बरसात के समय कीचड़ और जलभराव के कारण पूरी तरह से बंद हो जाता है। इससे जनाज़ा ले जाने में भारी परेशानी होती है।

सद्दाम हुसैन ने कहा कि नहर से कब्रिस्तान तक का यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है और जनहित को ध्यान में रखते हुए इसे सीसी रोड के रूप में निर्माण कराया जाना चाहिए। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

ज्ञापन सौंपते समय सद्दाम हुसैन के साथ सुहेल, अकबर अली, अब्दुल कादिर, बदरे आलम, लड्डन, पवन वर्मा, शाह आलम, तबारक अली, अजय कुमार, अहमद रज़ा और अहमद अली सहित कई लोग मौजूद रहे।