गर्मी में बिजली की डिमांड सवा गुना बढ़ी, देहात में कटौती से उपभोक्ता बेहाल

महराजगंज। जिले में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए उपभोक्ताओं की बिजली खपत बेतहाशा बढ़ गई है। अप्रैल माह में बिजली खपत क्षमता से सवा गुना अधिक हो गई है, जिससे देहात फीडरों में लगातार कटौती हो रही है और बिजली फॉल्ट की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं।

जिले में कुल 4.67 लाख बिजली उपभोक्ता हैं जिन्हें शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 140 मेगावॉट बिजली की जरूरत होती है। हालांकि बिजली विभाग प्रतिदिन 160 मेगावॉट की डिमांड करता है, लेकिन गर्मी के कारण खपत 210 मेगावॉट तक पहुंच गई है। इससे ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है, जिससे बार-बार फॉल्ट हो रहे हैं और मरम्मत में घंटों लग रहे हैं।

बिजली विभाग के मुताबिक, मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति न होने के चलते देहात क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन घंटे की कटौती की जा रही है। खासकर शाम 6 से 9 बजे के पीक ऑवर में बिजली बंद होने से दुकानों और घरों के काम प्रभावित हो रहे हैं। विभाग ने फॉल्ट सुधारने के लिए जेई के नेतृत्व में टीम गठित की है और कहा है कि जैसे ही डिमांड के अनुरूप बिजली आपूर्ति शुरू होगी, कटौती बंद कर दी जाएगी।