गाँवों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रामीण छात्रों को मिलेगा हाईटेक पढ़ाई का चांस

महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महराजगंज जिले में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जल्द ही गाँवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिससे छात्र अब अपनी पढ़ाई को स्मार्ट और टेक्नोलॉजी से युक्त बना सकेंगे।

इस पहल के तहत पंचायत भवनों, स्कूलों या सामुदायिक केंद्रों में डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। यहाँ इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर, टैबलेट, ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका लाभ स्कूल और कॉलेज के छात्र ही नहीं, बल्कि नौकरी के इच्छुक युवा भी उठा सकेंगे।

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर इस योजना को लागू कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में कुछ चयनित गाँवों में यह सुविधा शुरू की जाएगी, और धीरे-धीरे पूरे जिले में इसका विस्तार किया जाएगा।

यह योजना खासतौर पर डिजिटल इंडिया मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका मकसद हर छात्र तक समान शैक्षिक अवसर पहुँचाना है।