नौतनवा में कोटे की दुकान पर विवाद, महिला समेत चार लोगों पर केस दर्ज

नौतनवा। सरोजिनी नगर वार्ड में स्थित एक सरकारी राशन की दुकान पर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उचित दर विक्रेता आशविंद पाठक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पिछले दो वर्षों से कोटे की दुकान चला रहे हैं। 16 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे गौतमबुद्ध नगर निवासी रेनू नामक महिला दुकान पर आई और सिर्फ गेहूं देने की मांग करने लगी। जब दुकान कर्मी प्रेम जायसवाल ने उसे बताया कि राशन केवल गेहूं नहीं, बल्कि गेहूं और चावल दोनों के रूप में दिया जाता है, तो रेनू ने गेहूं की बोरी को चावल की बोरी में पलट दिया।

जब उसे ऐसा करने का कारण पूछा गया, तो रेनू ने अपशब्द कहे और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मौके पर मौजूद अन्य उपभोक्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

कोटेदार आशविंद के अनुसार, शाम छह बजे वह भैरहवां, नेपाल चले गए थे। उसी दौरान रेनू, सुनीता उपाध्याय, अजय उपाध्याय और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उनकी पत्नी ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें भी धमकाया गया।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), 506 (धमकी) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।