पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद, गुस्साई महिला ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला और बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी के बीच बुधवार को पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। गुस्साई महिला ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। इससे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाई। दुकानदार वहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। थप्पड़ मारने वाली महिला माफी मांगने लगी। इस पर दुकानदार की पत्नी यह कहने लगी कि महिला दुकान पर चल कर लोगों के सामने माफी मांगे। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया।

आरोप है कि महिला ने दुकानदार को चार वर्ष पहले पैसे दिए थे, लेकिन लगातार मांगने के बावजूद भी दुकानदार ने पैसा वापस नहीं दिया। इसी बात को लेकर महिला कई बार दुकानदार के पास गई थी। जब महिला पुनः दुकानदार के पास पहुंची और दोनों के बीच बहस होने लगी। गुस्से में महिला ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया।

घटना के बाद दुकान पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को परतावल पुलिस चौकी पर बुलाया। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद दोनों ने चौकी के बाहर ही आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया गया है।