गैंग 007 के दर्जनों लड़कों ने युवक को बेरहमी से मारा, युवक गंभीर रूप से घायल

महराजगंज। आये दिन जिले में बढ़ती गुंडागिरी के बीच एक और मामला सामने आया है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-महराजगंज मुख्य मार्ग स्थित सेमरा चंद्रौली गांव के समीप दर्जनों युवकों ने मिलकर एक बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया। इलाज कराने के बाद युवक ने परतावल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट करने वाले युवकों को सक्रिय गैंग 007 का सदस्य बताया जा रहा है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में निचलौल थाना क्षेत्र के रूद्रवली निवासी अविनाश पांडेय ने बताया कि किसी जरूरी काम से वह परतावल जा रहा था। अभी वह सेमरा चंद्रौली गांव के पास पहुंचा ही था कि निचलौल क्षेत्र में सक्रिय 007 गैंग का एक सदस्य अपने दर्जनों साथियों के साथ उसकी बाइक को रोक लिया। सभी मिलकर उसे मारने-पीटने लगे। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उक्त युवक ने घटना को अंजाम दिया है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।