महराजगंज। जिले के परतावल नगर पंचायत में बृहस्पतिवार को ड्रग विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में, स्टोर पर मानकों के विपरीत दवाओं की बिक्री पाई गई। सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल, पूरन चंद के नेतृत्व में टीम ने लगभग 20 हजार रुपये मूल्य की संदिग्ध दवाओं को जब्त कर सील कर दिया। इसके अलावा, तीन दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
औषधि निरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी के दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर्स में हड़कंप मच गया है, और ड्रग विभाग ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।