महराजगंज। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं। परिवहन निगम के राज्य कार्यालय से महराजगंज डिपो को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। डिपो प्रबंधन ने लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और वाराणसी रूट की बसों के चालकों व परिचालकों को इस नए नियम से अवगत करा दिया है।
एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि इन दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और हीटवेव जैसी स्थिति बन गई है। यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, अब 200 किमी की यात्रा के बाद बसों को 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां छाया और पीने के पानी की व्यवस्था हो। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।