महराजगंज में ईडी की छापेमारी: सपा नेता के करीबी अजीत पांडेय गिरफ्तार

महराजगंज। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकडीहा गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ईडी की टीम लगभग 14 घंटे की पूछताछ के बाद अजीत पांडेय को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई और शाम 6:30 बजे तक चली। अजीत पांडेय, जो वार्ड नंबर 20 के जिला पंचायत सदस्य दीपक उर्फ दीपू पांडेय के भाई हैं, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी माने जाते हैं।

पूर्व विधायक के गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम से बैंक से 7.54 करोड़ रुपये का लोन लेने और उस रकम के गबन के मामले में सीबीआई पहले ही कार्रवाई कर चुकी है। सोमवार सुबह ईडी की टीम के पकडीहा गांव पहुंचने से स्थानीय लोगों में चर्चाएं तेज हो गईं। रिश्तेदार और जानने वाले उनके आवास पर पहुंचकर स्थिति जानने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। शाम को अधिकारियों की दो और गाड़ियां पहुंचीं, जिससे मामला और गंभीर होता दिखा। मकान के अंदर करीब 14 घंटे तक अजीत पांडेय और उनके परिजनों से पूछताछ की गई, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की गई। शाम 6:30 बजे, ईडी की टीम अजीत पांडेय को अपने साथ लेकर चली गई।​

जिला पंचायत सदस्य दीपक उर्फ दीपू पांडेय ने बताया कि अजीत पांडेय का इस घर से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि घर उनका है और यहां छापेमारी का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी टीम का व्यवहार ठीक नहीं था और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश की गई।​

देर शाम, अजीत पांडेय को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। शाम 7:30 बजे, ईडी की टीम चार गाड़ियों के साथ पहुंची। डॉ. महेश प्रजापति ने उनकी मेडिकल जांच की, जिसके बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई।