महराजगंज। निजी स्कूल अब अभिभावकों के साथ मनमानी नहीं कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम प्रारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।
मनमानी मिलने पर मान्यता वापस ले ली जाएगी। निजी स्कूलों में मनमाने रेट पर किताब बिक्री और अभिभावकों पर एक विशेष दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाने की शिकायत के मद्देनजर शिक्षा विभाग की सख्ती प्रभावी की गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है कि कोई भी निजी स्कूल किसी विशेष प्रकाशक की किताब जबरन नहीं थोप सकता और न ही किसी एक दुकान से किताब-कॉपी खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया जा सकता है।