महराजगंज। भिटौली क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर रुदलापुर के समीप एक हादसा हो गया। बाइक और साइकिल की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
भिटौली थाना क्षेत्र के रुदालपुर निवासी रामश्री (65) पुत्र सहदेव धर्मपुर से सरसों का तेल निकलवाकर साइकिल से अपने घर रुदलापुर जा रहे थे। जैसे ही रुदालपुर के समीप अपने गांव की ओर जाने के लिए मुड़े कि महराजगंज की तरफ से चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर का एक युवक तेज गति से बाइक लेकर आया और साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं घायल बाइक सवार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि दुर्घटना में वृद्ध रामश्री की मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जबकि घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई होगी।