महराजगंज। ऋण के पैसे वसूलने गए फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों पर गाँव के कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से हमला करके लहूलुहान कर दिया है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के करमहा खास गांव का है। गनीमत रही की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनकी जान बचा ली।
वहीं इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
पीड़ित मनीष कुमार सिंह निवासी तेनुआरी अउल थाना कोतवाली जनपद संतकबीरनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अंकित भट्ट निवासी पुन्डा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के साथ एलटी फाइनेंस कंपनी में कार्य करते हैं।
दो फरवरी को ऋण वसूली करने के लिए गांव करमहा खास में पहुंचे थे। जहां पर श्रवण और उनकी पत्नी अनुराधा, रामवचन गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जिसका उन लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही बीच बचाव करने के बाद वह लोग धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
सदर कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी श्रवण, अनुराधा, रामवचन सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।